Eapro 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है? जानिए

Eapro 4kW सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी के उपयोग को और बढ़ाने के लिए भारत सरकार नई सोलर योजना लेकर आई है जिसके चलते अब आपको सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी ऑफर की जाएगी। सोलर पैनल के उपयोग को और बढ़ावा देने के लिए कई ब्रांड सोलर पैनल और बाकी इक्विपमेंट के लिए आकर्षक ऑफर दे रही हैं ताकि ग्राहक कम दाम में हाई क्वालिटी इक्विपमेंट का उपयोग करके सोलर पैनल लगवा सके। Eapro इनमे से एक है जो अफोर्डेबल कीमत पर शानदार परफॉरमेंस वाले सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। आज हम बात करेंगे Eapro 4kW कैपेसिटी के सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आता है।

Eapro 4kW सोलर पैनल की कीमत

Eapro 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है? जानिए
Source: IndiaMart

Eapro के 4 किलोवाट सोलर सिस्टम हर दिन 18 से 20 यूनिट बिजली जनरेट कर सकता है अच्छी धुप में। अगर आपके घर का लोड 20 यूनिट तक है तो आप 4 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम है। Eapro पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बनाता है जो अपने नीले और काले रंग से पहचाने जा सकते हैं। इस सिस्टम में आप 250 वॉट के 12 सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

Eapro के 4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की एवरेज कॉस्ट कीमत लगभग ₹1,20,000 तक आती है। ये कम कॉस्ट वाले सौर पैनल हैं और ज्यादातर सोलर सिस्टम में उपयोग में लिए जाते हैं। अगर आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लागांते हैं तो 4 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनलों की एवरेज कीमत लगभग ₹1,35,000 पड़ेगी। ये पैनल हाई एफिशिएंसी ऑफर करते हैं और कम धुप में भी बिजली जनरेट करने में सक्षम हैं। यही कारण है कि इनकी कीमत भी ज्यादा होती है।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Eapro 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है? जानिए
Source: Amazon.in

Eapro 4kW सोलर सिस्टम में आपको 4kVA तक का लोड हैंडल करने के लिए एक सोलर इन्वर्टर की ज़रुरत होगी। आप इसी कंपनी का सोलर चार्ज कंट्रोलर कनेक्ट कर सकते हैं अपने सोलर पैनलों से। यह इन्वर्टर दो टेक्नोलॉजी में आते हैं – PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) जिनका उपयोग आप अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं।

आशापावर नियॉन 80: यह एक MPPT टेक्नोलॉजी-बेस्ड सोलर चार्ज कंट्रोलर है। इसका उपयोग 1 किलोवाट से लेकर 4 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत लगभग ₹15,000 तक है।
आशापावर हेलिओस 60: यह भी एक MPPT टेक्नोलॉजी-बेस्ड सोलर चार्ज कंट्रोलर है। इसका उपयोग 8 बैटरी तक सपोर्ट करने वाले इनवर्टर के साथ किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग ₹20,000 है।

Eapro सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर/पीसीयू मॉडल के लिए सोलर – 5K5 – यह PWM टेक्नोलॉजी-बेस्ड सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर है। यह एक हाई कैपेसिटी और एफिसिएंट सोलर इन्वर्टर है जो 4 किलोवाट और 5 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सूटेबल है। इसमें मैक्सिमम 6400 वॉट के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। इससे जुड़े सोलर चार्ज कंट्रोलर की कर्रेंट रेटिंग 50 एम्पीयर है। इस सोलर इन्वर्टर की नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 96 वोल्ट है और इसे 8 बैटरियों से कनेक्ट किया जा सकता है। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹45,000 तक है और यह सोलर इन्वर्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

सोलर बैटरी और एडिशनल एक्सपेंस

Eapro 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है? जानिए
Source: IndiaMart

4 किलोवाट सोलर सिस्टम सोलर बैटरी का सिलेक्शन सिस्टम में उपयोग में लिए गए इन्वर्टर की रेटिंग पर निर्भर करता है। कंस्यूमर अपनी पावर बैकअप नीड्स के अनुसार सौर बैटरी का चयन कर सकते हैं।

  • Eapro की 100Ah सोलर बैटरी की कीमत – लगभग ₹9,000
  • Eapro की 150Ah सोलर बैटरी की कीमत – लगभग ₹13,000
  • Eapro की 170Ah सोलर बैटरी की कीमत – लगभग ₹16,000

मुख्य घटकों के अलावा, इस सोलर सिस्टम में अन्य छोटे और आवश्यक उपकरण भी इंस्टॉल होते हैं। इसमें पैनल स्टैंड जैसे इक्विपमेंट सुरक्षा उद्देश्यों के लिए स्थापित किए जाते हैं, और कनेक्शन के लिए कई प्रकार के केबलों का उपयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने वाले एक्सपर्ट कर्मचारियों को पेमेंट करने का खर्च भी एडिशनल कॉस्ट में शामिल है। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में एडिशनल एक्सपेंस पर लगभग ₹20,000 खर्च हो सकते हैं।

अब सरकारी सब्सिडी का भी लाभ उठाएं

आप भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा शुरू की गई सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के माध्यम से 4 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत पहले 3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 40% की सब्सिडी ऑफर की जाती है, उसके बाद 1 किलोवाट के लिए 20% की सब्सिडी ऑफर की जाती है। यह योजना ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने वालों को बेनिफिट ऑफर करती है।

यह भी देखिए: लगवाएं भारत का सबसे सस्ता 1kW सोलर, मिलेगी भारी सब्सिडी व छूट

1 thought on “Eapro 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है? जानिए”

Leave a comment