अब इतनी सस्ती कीमत और बढ़िया सब्सिडी के साथ लगवाएं Waaree का 4kW Solar सिस्टम

Waaree का एडवांस 4kW सोलर सिस्टम

आज के समय में सोलर एनर्जी की डिमांड हर दिन बढ़ रही है जिससे कई लोग अपनी बिजली की ज़रूरतों के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग कर रहे हैं। फॉसिल फ्यूल के एक्सेसिव उपयोग से प्रदूषण होता है और क्लाइमेट चेंज जैसी समस्या सामने आती हैं।

इसे ख़तम करने के लिए देश भर की सरकारें सोलर पैनल का उपयोग कर रही हैं अपनी बिजली की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए। भारत में आज कई ऐसे ब्रांड हैं और देश में बने सोलर पैनल और इक्विपमेंट ऑफर करते हैं और अपनी रेलिएबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। Waaree रिन्यूएबल एनर्जीस इनमे सबसे बड़ी और रेप्यूटेड कंपनियों में से एक है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Waaree के 4kW सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा आता है।

Waaree 4KW सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट

एक सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट सिस्टम के टाइप और उपयोग किए जाने वाले इक्विपमेंट पर निर्भर करती है। सोलर सिस्टम को ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड सिस्टम टाइप में इंस्टॉल किया जा सकता है। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गई बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, इसमें पावर बैकअप नहीं होता है। वहीँ एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गई बिजली को सोलर बैटरी में स्टोर किया जाता है जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर पावर बैकअप के लिए किया जा सकता है।

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम उन इलाकों के लिए सूटेबल है जहाँ पावर कट कम होता है और यह बिजली के बिल को कम करने में मदद करता है। सरप्लस बिजली को DISCOM (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) को बेचा जा सकता है जिससे आर्थिक लाभ भी होता है। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम उन इलाकों के लिए सूटेबल है जहाँ अक्सर पावर कट होता है।

Waaree 4KW सोलर पैनल

Waaree-4kw-solar-panel

अब किफायती कीमत पर इंस्टॉल करें Waaree का एडवांस 4kW सोलर सिस्टम, पूरा इंस्टालेशन प्रोसेस जानें
Source: Waaree

अगर आपके घर में डेली पावर कंसम्पशन 18-20 यूनिट है तो एक 4KW सोलर सिस्टम लगाना आपके लिए सूटेबल होगा। 4KW सोलर पैनल सिस्टम हर दिन 20 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है। वारी एनर्जी लिमिटेड कई तरह के सोलर पैनल बनाती है जिसमें पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC, बाइफेसियल और फ्लेक्सिबल पैनल शामिल हैं। अपनी ज़रूरतों के हिसाब से आप अपने सोलर सिस्टम में किसी भी तरह का वारी 4KW सोलर पैनल चुनकर लगा सकते हैं।

वारी के 4KW सिस्टम के लिए 335W के 12 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं, जिनकी टोटल कॉस्ट लगभग ₹1,02,000 होगी। एक 335W सोलर पैनल की कीमत ₹8,543 है। वारी इन पैनलों के साथ 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी प्रदान करता है। वहीँ अगर आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाते हैं तो एक 4 किलोवाट के सिस्टम के लिए आप 535W के 8 सोलर पैनल लगा सकते हैं जिनकी टोटल कॉस्ट लगभग ₹1,10,000 होगी। एक 535W सोलर पैनल की कीमत ₹12,799 है। इस प्रकार के सोलर पैनल पर मनुफैक्टर 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 27 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है।

Waaree 4KW सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर

किसी भी सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सोलर एनर्जी को डायरेक्ट करंट मे पावर जनरेट करते हैं जिसे सोलर इन्वर्टर अल्टरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है। घरों में ज़्यादातर बिजली के एप्लायंस AC पर चलते हैं। इस्तेमाल किया जाने वाला इन्वर्टर सोलर सिस्टम के टाइप पर निर्भर करता है।

ऑन-ग्रिड सिस्टम के लिए आप वारी 4KW के ऑन-ग्रिड थ्री फेज़ सोलर इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹73,000 है। वहीँ अगर आप एक ऑफ-ग्रिड सिस्टम लगाते हैं तो वारी 4KW सिंगल फेज इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹45,000 होगी। आप अपने सोलर सिस्टम के लिए सबसे सूटेबल इन्वर्टर चुन सकते हैं।

4KW सोलर सिस्टम के लिए सोलर बैटरी

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में पावर बैकअप की नीड होती है जिसके लिए सोलर बैटरी का उपयोग किया जाता है। एक बेसिक सोलर सिस्टम में आप सोलर ट्यूबलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 से शुरू होती है। वहीँ एक एडवांस सोलर सिस्टम के लिए आप वारी की लिथियम बैटरी 20kWh का उपयोग कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹50,000 है। इन बैटरियों की लाइफसाइकिल 5 साल तक होती है और ये अन्य बैटरियों की तुलना में ज्यादा एफिशिएंसी प्रदान करती हैं।

सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन में एडिशनल कॉस्ट

सोलर सिस्टम में मेन इक्विपमेंट की सेफ्टी के लिए अन्य ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट जैसे पैनल MC4 कनेक्टर जोड़ी, वायर इन, वायर आउट, सोलर DC केबल, सोलर पैनल स्टैंड, आदि का उपयोग किया जा सकता है। 4KW सोलर सिस्टम में एडिशनल कॉस्ट लगभग ₹25,000 तक हो सकती है। इस कॉस्ट में सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए तकनीशियन के चार्जेज शामिल नहीं हैं।

Waaree 4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट

4KW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹1,02,000
ऑन-ग्रिड थ्री फेज सोलर इन्वर्टर₹73,000
एडिशनल कॉस्ट₹25,000
टोटल कॉस्ट₹2,00,000

4KW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने की कॉस्ट

4KW मोनो PERC सोलर पैनल₹1,10,000
4KW सिंगल फेज इन्वर्टर₹45,000
2 x 200Ah लिथियम बैटरी₹50,000
एडिशनल कॉस्ट₹25,000
टोटल कॉस्ट₹2,30,000

यह भी देखिए: अब Waaree के सोलर पैनल लगवाने पर आपको मिलेगी भारी सब्सिडी और कंपनी का बढ़िया डिस्काउंट

1 thought on “अब इतनी सस्ती कीमत और बढ़िया सब्सिडी के साथ लगवाएं Waaree का 4kW Solar सिस्टम”

Leave a comment