इस पावर कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक साथ में दिया 140% से ज्यादा का रिटर्न

टोरेंट पावर के शेयर में आया सर्ज जिससे इन्वेस्टर्स को मिला शानदार रिटर्न

हाल के सालों में भारत में एनर्जी की कंसम्पशन काफी तेज़ी से बढ़ गई है और बढ़ती जनसँख्या के कारण ये आंकड़ा आसमान छूने को आया है। इसी के चलते कई एनर्जी प्रोड्यूसिंग कंपनियां एनर्जी के अल्टरनेटिव सोर्स पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं जिससे इस बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके।

भारत की लीडिंग एनर्जी प्रोड्यूसिंग कंपनियों में टोरेंट पावर का नाम अक्सर लिया जाता है। यह कंपनी कई सालों से इस सेक्टर में काम कर रही है और आज के समय में फॉसिल फ्यूल एनर्जी के अलावा ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी के रिसोर्स के ऊपर भी काम कर रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इसी कंपनी के स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में और जानेंगे इसमें आपको इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

टोरेंट पावर के बारे में जानें

Torrent-power-share-performance-and-financials

टोरेंट पावर के शेयर में आया सर्ज जिससे इन्वेस्टर्स को मिला शानदार रिटर्न, जानिए पूरी फाइनेंसियल डिटेल
Source: Torrent Power

टोरेंट पावर भारत की लीडिंग और उभरती एनर्जी कंपनियों में से एक है, यह कंपनी आज के समय में तीन सेगमेंट में ऑपरेट करती है। कंपनी गैस और कोयले जैसे थर्मल सोर्स का उपयोग करके बिजली पैदा करती है और री-गैसीफाइड लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का बिज़नेस भी करती है।

इसके साथ ही कंपनी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के बिज़नेस में भी है और कमर्शियल और बिज़नेस के काम में पावर केबल की सप्लाई भी करती है। टोरेंट पावर अपने रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट के तहत विंड और सोलर एनर्जी का प्रोडक्शन भी करती है।

टोरेंट पावर के शेयर में आया सर्ज

13 सितंबर को टोरेंट पावर का शेयर ₹1,722.25 पर ओपन हुआ और पूरे दिन लगातार ग्रोथ करने के बाद ₹1,773.30 के पीक पर पहुंच गया जो पिछले साल के क्वार्टर की तुलना में ₹1,773.30 था। अपने शुरुआती वैल्यू से 2.95% के इंक्रीमेंट को दर्शाता है और यह स्टॉक फिर ₹1,760 पर क्लोज हुआ।

आज के समय में कंपनी 4,110 मेगावाट की इंस्टॉल्ड पावर जनरेशन कैपेसिटी पर काम करती है। कंपनी का मार्केट कैप ₹82,947.25 करोड़ है और इसके शेयर का प्राइस ₹1,763 है। इसके शेयर के 52 हफ़्तों का हाईएस्ट ₹1,908 और लोवेस्ट प्राइस ₹691.95 है। पिछले 5 साल में कंपनी ने 527.90% का रिटर्न, 3 साल में 143.04% का रिटर्न, 6 महीने में 52.26% का रिटर्न, और 1 दिन में 1.98% का रिटर्न दिया है।

एक्सपर्ट ओपिनियन

पेट्रोल कैपिटल रिसर्च के फाउंडर कलीम खान के अनुसार टोरेंट पावर का स्टॉक चार्ट पर ब्रेकआउट के करीब पहुंच रहा है जिससे यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का अवसर प्रदान करता है। स्टॉक चार्ट पर स्ट्रांग दिखाई देता है जिससे इन्वेस्टर्स का इंटरेस्ट इस स्टॉक पर और भी आकर्षित होता है। पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में तेजी आई है और यह ₹1,660 के अपने सपोर्ट लेवल से सर्ज हो गया है।

1 thought on “इस पावर कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक साथ में दिया 140% से ज्यादा का रिटर्न”

Leave a comment