भारत के टॉप 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक के बारे में जानें और समझें क्या ये स्टॉक देंगे मुनाफा? पूरी डिटेल्स

भारत के टॉप 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक

बढ़ते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काफी तेज़ी से डेवेलपमेंट किया जा रहा है जिसके कारण पूरी दुनिया भर में कई एनर्जी कंपनियां इस सेक्टर में कदम रख रही है। भारत उन देशों में से है जो ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काफी तेज़ी से ग्रो कर रहा है और इस सेक्टर में कई इम्पोर्टेन्ट प्रोजेक्ट टार्गेट्स रखता है।

देश 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को 50% तक रखने के लिए काम कर रहा है और 2070 तक नेट-जीरो कार्बन एमिशन अचीव करने की ओर आगे बढ़ रहा है। इस टारगेट को हासिल करने के लिए सरकार और कई प्राइवेट कंपनियां पार्टनरशिप के ज़रिए को हासिल किए जाने के लिए एफर्ट जुटा रही है।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत की लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियों के बारे में और जानेंगे कैसे यह कंपनियां आपको तगड़ा मुनाफा देंगी। आइए की Top 5 ग्रीन एनर्जी कंपनियों के बारे में।

1. BF यूटिलिटीज लिमिटेड

BF यूटिलिटीज लिमिटेड एक स्मॉल-कैप स्टॉक है। यह कंपनी विंड एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर फोकस्ड है। यह कंपनी विंड टरबाइन का उपयोग करके बिजली जनरेट करती है और इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवेलपमेंट में एक्टिवली शामिल है। BF यूटिलिटीज ने पिछले पांच सालों में अपने रेवेन्यू में 13.5% की एनुअल रेट से ग्रोथ देखी है जो उद्योइंडस्ट्री एवरेज के 10.9% से काफी ज्यादा है। आज के समय में कंपनी का मार्केट शेयर 2.07% से बढ़कर 2.3% हो गया, और इसका करंट रेश्यो 157.61 है जो इंडस्ट्री एवरेज के 108.37 से ज्यादा है।

2. SJVN Ltd

sjvn-to-build-pump-storage-project-in-mizroram-woth-13000-crore

भारत के टॉप 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक के बारे में जानें और समझें क्या ये स्टॉक देंगे मुनाफा ? पूरी डिटेल्स
Source: SJVN

SJVN Ltd (सतलुज जल विद्युत निगम) भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग एनर्जी कंपनियों में से एक है जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है। कंपनी कई हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट ऑपरेट करती है। यह भारत के सबसे बड़े हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट नाथपा झाकरी को ऑपरेट करती है और इसकी कैपेसिटी 1900 मेगावाट से ज्यादा है।

SJVN लिमिटेड ने विंड और सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में भी एक्सपैंड किया है जिससे यह भारत की लीडिंग रिन्यूएबल कंपनियों में से एक बन जाती है। कंपनी ने 30.79% का नेट प्रॉफिट मार्जिन और 49.54% का कॅश फ्लो मार्जिन बनाए रखा है जो इसकी प्रॉफिटेबिलिटी और स्ट्रांग कॅश फ्लो जनरेशन को दर्शाता है।

3. KP एनर्जी लिमिटेड

KP एनर्जी गुजरात में विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस ऑफ़ प्लांट (BOP) सोल्यूशन का प्रोवाइडर है। कंपनी EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन), ऑपरेशन, मेंटेनेंस और एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज ऑफर करती है। KP एनर्जी ने 1 गीगावाट से ज्यादा विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को सक्सेस्स्फुली एक्सेक्यूट किया है। पिछले पांच सालों में कंपनी का रेवेन्यू 25.04% की एनुअल रेट से बढ़ा है जो इंडस्ट्री के एवरेज 11.33% से काफी ज्यादा है। इस पीरियड के दौरान कंपनीका मार्केट शेयर 0.73% से बढ़कर 1.32% हो गया है।

4. जोडिएक एनर्जी लिमिटेड

जोडिएक एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट और सर्विसेज प्रोवाइड करने में एक्सपेर्टीज़ रखती है और सोलर एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइड करने में फोकस्ड है। आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹9,90 करोड़ है और इसका कर्रेंट स्टॉक प्राइस ₹656.00 है। कंपनी के स्टॉक का *PE रेश्यो 109.12 है और इन्वेस्टमेंट पर 5 साल का एवरेज रिटर्न 12.38% है।

5. KPI ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

KPI ग्रीन एनर्जी अपने सोलरिज्म ब्रांड के अंडर सोलर एनर्जी प्लांट के डेवेलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप और ऑपरेशन करती है। कंपनी इंडिपेंडेंट और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर को सर्विस प्रोवाइड करती है और 2025 तक 1000+ मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन हासिल करने का टारगेट रखा है। KPI ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर ने पिछले पांच सालों में अपने रेवेन्यू में 88.05% का शानदार एनुअल रेट से ग्रोथ करी है जो इंडस्ट्री एवरेज 11.33% से कहीं ज्यादा है। इसी समय में कंपनी का मार्केट शेयर 0.2% से बढ़कर 2.81% हो गया है।

यह भी देखिए: JSW Energy ले रही है कई बड़े फैसले, जानिए क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा?

1 thought on “भारत के टॉप 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक के बारे में जानें और समझें क्या ये स्टॉक देंगे मुनाफा? पूरी डिटेल्स”

Leave a comment