अब सोलर पैनल के बिज़नेस से आप भी कर सकते हैं बढ़िया कमाई, जानिए कितना करना होगा निवेश?

सोलर बिज़नेस से कमाएं बढ़िया रकम

सोलर एनर्जी की बढ़ती डिमांड के कारण इससे जुड़े इक्विपमेंट और बिज़नेस भी ज़ोर पर हैं और हर साल बढ़िया ग्रोथ से ग्रो कर रहे हैं। इस एनर्जी डिमांड को केटर करने के लिए सोलर बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा और काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस हो सकता है आज के समय में। इससे आप बिना पॉल्युशन फैलाए पैसे कमा सकते हैं और अपनी लागत को कुछ ही सालों में रिकवर कर सकते हैं।

इसका सबसे आसान तरीका है अपने घर पर लगे सोलर पैनलों को इंस्टॉल करके एडिशनल पावर ग्रिड में वापस भेजना इसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी सोलर पैनल इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं। आइए समझते हैं इसे।

आज एक सोलर बिज़नेस शुरू करना एक प्रॉफिटेबल ऑप्शन है सरकारी सब्सिडी के साथ। नई सोलर सब्सिडी योजना की मदद से आप कम कॉस्ट पर अपनी छत पर सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की मदद से अपने बिजली बिल को कम करता है बल्कि आपको एडिशनल इनकम भी जनरेट करने में मदद करता है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी DISCOM (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) से कांटेक्ट करना होगा।

सोलर बिज़नेस में सरकारी सब्सिडी का लाभ

Know-how-to-open-a-solar-business-with-installing-solar-panels

आज ही शुरू करें सोलर बिज़नेस और हर महीने कमाएं बढ़िया रकम, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Arka 360

सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस साल पीएम सूर्यगढ़ योजना शुरू करी है जिसके तहत नागरिकों को ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी 1 किलोवाट सिस्टम के लिए ₹30,000 की सब्सिडी, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए ₹60,000 की सब्सिडी और 3 से 10 किलोवाट के बीच के सिस्टम के लिए ₹78,000 तक की सब्सिडी ऑफर करती है। यह इनिशिएटिव आपको फिनान्सिअलि प्रॉफिट ऑफर करता है और देश की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी को भी बढ़ाता है।

सोलर पैनल लगाने के लिए लाइसेंस

अगर आप लार्ज स्केल पर सोलर बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने लोकल DISCOM से लाइसेंस लेना होगा। यह लाइसेंस आपके और DISCOM कंपनी के बीच एक एग्रीमेंट के रूप में काम करता है जो आपको सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गयी बिजली का लीगली प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कर सकते हैं। इस प्रोसेस से आपका बिज़नेस फिनान्सिअलि या लीगली रिस्क्स से प्रोटेक्टेड है।

सोलर बिज़नेस शुरू करने के लाभ जानें

सोलर पैनल से जुड़ा बिज़नेस कई बेनिफिट्स के साथ एक हाइली प्रॉफिटेबल ऑप्शन ऑफर करता है। सबसे पहले आपको सरकारी सब्सिडी का लाभ मिलता है जो सोलर पैनल लगाने की कॉस्ट को काफी कम कर देता है। आप अपने घर या ऑफिस की छत पर सोलर सिस्टम लगाकर मुफ़्त बिजली का आनंद ले सकते हैं, जिससे आपको लंबे समय में बिजली की कॉस्ट में काफी बचत होगी।

इसके अलावा आपके सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गयी एडिशनल पावर को DISCOM कंपनियों को बेचा जा सकता है जो आय का एक स्टेबल सोर्स ऑफर करता है। एक सोलर पैनल 25 साल से ज़्यादा समय तक बिना एफिसिनेकी के काम करता है और कुछ सालों में आप अपनी इन्वेस्टमेंट को रिकवर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए एक 5 kW का सोलर सिस्टम हर महीने लगभग 700 से 750 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।

यह भी देखिए: अब अपने सोलर सिस्टम में लगाएं 70% डिस्काउंट के साथ सोलर पैनल, पूरी जानकारी लें

2 thoughts on “अब सोलर पैनल के बिज़नेस से आप भी कर सकते हैं बढ़िया कमाई, जानिए कितना करना होगा निवेश?”

Leave a comment