Top 5 Solar And Green Energy News Websites, भारत की सबसे बढ़िया ग्रीन एनर्जी वेबसाइट

सोलर एनर्जी व ग्रीन एनर्जी से जुड़ी खबरों के लिए देश की टॉप 5 न्यूज़ वेबसाइट के बारे में जानें

हम सभी जानते हैं सोलर एनर्जी को अक्सर फ्यूचर की एनर्जी भी कहा जाता है इसके अनेक फायदों की वजह से। सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी का सबसे अच्छा सोर्स है जिसकी मदद से आप बढ़िया एफिसिएंसी और कम लागत पर इस एनर्जी को हार्नेस करके अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं।

ग्रीन एनर्जी में न्यूक्लिअर एनर्जी, जिओथर्मल एनर्जी, विंड एनर्जी, हाइड्रोपावर एनर्जी, थर्मल एनर्जी, जैसे कई सोर्स शामिल हैं। ग्रीन एनर्जी सी जुडी ख़बरों के लिए आज देश में कई मध्यम हैं जिनकी मदद से आप सबसे बढ़िया और क्वालिटी की जानकारी आसानी से लेकर खुद को इस टॉपिक पर खुद को इन्फोर्मड रख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे ग्रीन एनर्जी की न्यूज़ के लिए देश की टॉप 5 सबसे बढ़िया सोर्स वेबसाइट। आइए जानते हैं विस्तार से।

1. Solar Words (Solarwords.com)

solarwords
Source: solarwords.com

सबसे पहले आती है Solarwords.com जो आज के समय में देश की सबसे बढ़िया और क्वालिटी वेबसाइट में से एक है जहाँ आप छोटी और बड़ी खबरें जान सकते हैं। यह वेबसाइट आपको सोलर न्यूज़, ग्रीन एनर्जी से जुड़े स्टॉक की इनफार्मेशन, सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन और कॉस्ट की गाइड की जानकारी प्रोवाइड करती है। इसमें आप देश की लेटेस्ट सोलर एनर्जी न्यूज़, सरकार की नई योजनाएं और उनसे जुडी सभी ख़बरों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। देश में इस वेबसाइट को काफी सरहाया जाता है व इनकी खबरों को लोग सबसे ज्यादा शेयर व पढ़ना पसंद करते हैं।

2. Saur Energy (Saurenergy.com)

Saur Energy ग्रीन पुरसुइट्स प्राइवेट लिमिटेड का एक पार्ट है जो सोलर एनर्जी से जुडी न्यूज़ और अपडेट प्रोवाइड करती है। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़िया ऑनलाइन प्रजेंस के साथ प्रिंट मैगज़ीन के माध्यम से न्यूज़, टेक्निकल आर्टिकल्स, रिसर्च जैसे कई इनफार्मेशन प्रोवाइड करती है।

3. Mercom India (Mercomindia.com)

Mercom India एक अमेरिका में बेस्ड मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की एक सब्सिडियरी है जो क्लीन एनर्जी कम्युनिकेशन और कंसल्टिंग फर्म के रूप में जानी जाती है। कंपनी ने काफी बढ़िया रेपुटेशन बना ली है ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुडी कंपनियों में। बैंगलोर-बेस्ड कंपनी भारतीय मार्केट से जुडी ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर रिसर्च, न्यूज़, और कम्युनिकेशन प्रोवाइड करने के लिए जानी जाती है। यह वेबसाइट मार्केट रिसर्च, न्यूज़ एनालिसिस का सबसे बढ़िया एजुकेशनल सोर्स है जो रिन्यूएबल एनर्जी से जुडी हर कवरेज को अच्छे तरीके से प्रेजेंट करती है।

4. MNRE (Mnre.gov.in)

मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) भारत सरकार की वेबसाइट है जिसका प्राइमरी गोल है देश के रिन्यूएबल एनर्जी से रिलेटेड प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करना। यह सेंट्रल अथॉरिटी है जो देश के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवेलपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग के लिए ज़िम्मेदार है। यह एनर्जी देश की बढ़ती एनर्जी की डिमांड को पूरा करने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के कई प्रोजेक्ट्स के लिए काम कर रही है।

5. Solar Quarter (Solarquarter.com)

इसके बाद आती है Solarquarter.com जो दुनिया के 10 सबसे बड़े सोलर मीडिया वेबसाइट का अवार्ड करी जा चुकी है। यह कंपनी ने अपनी शानदार ग्लोबल प्रजेंस से पूरी दुनिया में सोलर एनर्जी में नाम बनाया रखा है। यह मीडिया वेबसाइट अपने स्ट्रॉंग बिज़नेस एथिक्स और बढ़िया गवर्नेंस के कारण नाम बना रही है। कंपनी आज के समय में डिजिटल मीडिया, डिजिटल B2B मार्केटप्लेस, प्रिंट मैगज़ीन, बिज़नेस कांफ्रेंस और मीटिंग्स, और मास्टरक्लास के माध्यम से ऑफर करती है अपने यूजर को क्वालिटी न्यूज़।

यह भी देखिए: नए RE-INVEST इनिशिएटिव के तहत देश में जल्द बनेगे 17 नई सोलर सिटी, अनाउंसमेंट की पूरी जानकारी लें

Leave a comment